Floral Pattern
Floral Pattern

क्या आप यह जानते हैं कि हमारे ब्रह्माण्ड में सब ग्रह अपनी धुरी पर घूमने के इलावा किसी न किसी और ग्रह के चक्कर भी लगाते हैं और वह ग्रह आकाशगंगा का और आकाशगंगा भी घूम रही है |

Floral Pattern
Floral Pattern

इस ब्रह्माण्ड में जब सब कुछ घूम रहा है तो इसका मतलब है कि जो जहाँ से चला है वह वहाँ आज नहीं तो कल वापिस जरूर आएगा |

Floral Pattern
Floral Pattern

आपने कभी ध्यान दिया कर्म-योग भी यही कहता है कि जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा | यानि आपका कर्म वापिस आपके पास फल रूप में आज नहीं तो कल आएगा |

Floral Pattern
Floral Pattern

गीता में कहा गया है कि न तो कोई केवल कर्म से विमुख रहकर कर्मफल से मुक्ति पा सकता है और न केवल शरीरिक सन्यास लेकर ज्ञान में सिद्ध्वधावस्था प्राप्त कर सकता है | क्योंकि...

Floral Pattern
Floral Pattern

विज्ञान के अनुसार इस पूरे ब्रह्माण्ड का कारक Atom और Energy है | चूँकि हम भी इस ब्रह्माण्ड का हिस्सा है अतः हम भी Atom से बने और Energy से चल रहे हैं |

Floral Pattern
Floral Pattern

विज्ञान कहता है कि Atom और Energy पहले भी थे जब कुछ नहीं था और तब भी होंगे जब कुछ नहीं होगा | इन्हें न पैदा किया जा सकता है और न कोई खत्म कर सकता है – गीता भी तो आत्मा के बारे में यही कहती है |

Floral Pattern
Floral Pattern

विज्ञान कहता है कि Atom में हर समय हलचल होती रहती है | कर्म-योग भी यही कहता है कि हम कर्म करने को मजबूर हैं | अतः यह कहना गलत नहीं है कि कर्म-योग विज्ञान ही नहीं ब्रह्मज्ञान है.....