इच्छाशक्ति यानि willpower
धैर्य यानि patience
एकाग्रता यानि concentration
यह तीनो आपस में बंधे हैं
सफलता पाने के लिए
इच्छाशक्ति होना बहुत जरूरी है
यह होने पर बाकि दोनों को
आसानी से हासिल किया जा सकता है
यही कारण है कि सफल इंसान
में काम के प्रति लग्न होती है
वह शांत और धेर्यवान होता है
असफलता या नकारात्मकता
सबसे पहले इच्छाशक्ति को निगलती है
उसके बाद बाकि दोनों
अपने आप नदारत हो जाते हैं
यही कारण है कि
असफल और नेगटिव सोच वाला
बेसब्र होता है
उसमें आत्मविश्वास की कमी होती है
उसका किसी भी काम में
दिल नहीं लगता है