डिजिटल लॉकर के फायदे….
दोस्तों, वादानुसार हम आज Digital Locker के बारे में एक विस्तृत लेख पेश कर रहे हैं |
आइये, सबसे पहले हम digi locker के बारे में जानते हैं |
Digi यानि Digital Locker का मतलब है कि ऐसा locker जिस में आप अपनी सारी प्रमाणिक और निजी जानकारी फोटो के रूप में रख सकते हैं |
Digital locker की शुरुआत भारत के IT मंत्रालय के द्वारा की गई है | डिजिलॉकर का उद्देश्य भारतीय नागरिकों के प्रमाणिक डिजिटल दस्तावेज़ डिजिटल वॉलेट में रखने के साथ ही साथ निजी जरूरी दस्तावेज़ों को भी अपलोड करने कि सुविधा दे कर भारतीय नागरिकों को ‘डिजिटल सशक्तिकरण’ की ओर ले जाना है |
आप digital locker की सुविधा फ्री में digilocker.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं | यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं तो आपको आपके बैंक भी यह सुविधा प्रदान करते हैं |
दोस्तों, जैसा कि हमने अभी बताया है कि digilocker की सुविधा भारत सरकार फ्री में भारतीय नागरिकों को प्रदान करती है | यह सुविधा कोई भी भारतीय नागरिक जिसके पास मोबाइल फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस है वह इस सुविधा का लाभ उठा सकता है | आपके पास आधार नंबर है या नहीं है | आपका आधार आपके मोबाइल फ़ोन नंबर से जुड़ा हुआ है या नहीं है फिर भी आप यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं | हाँ, यदि आपका आधार आपके मोबाइल फ़ोन नंबर से जुड़ा हुआ नहीं है तो आप इस locker में आधार नहीं जोड़ पायेंगे | अतः अच्छा यही रहेगा कि आप पहले अपने आधार से अपना मोबाइल फ़ोन नंबर जोड़ लें | इसके लिए आपको uidai सुविधा केंद्र पर जाना होगा | बहुत-सी वेबसाइट या yutube videos में बताया गया है कि अपने आधार को फ़ोन नंबर से लिंक करने के लिए आप अपनी फ़ोन नंबर की कम्पनी से सम्पर्क कर अपना आधार नंबर जोड़ सकते हैं | इस बारे में मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि यह सुविधा पहले फ़ोन कम्पनी दिया करती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है | अतः अब आपको आधार सुविधा केंद्र पर स्वयं ही जाना होगा और सुविधा केंद्र कि लिस्ट आपको uidai कि वेबसाइट पर मिल जायेगी |
आइये अब जानते हैं कि digilocker या digital locker आपको क्यों चाहिए या आपको इसकी आवश्यकता क्यों है ?
दोस्तों, पहला और अहम कारण ये है कि यह सेवा भारतीय नागरिकों को फ्री में मिलती है | दूसरा कारण कि अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागच, इन्शोरंस के कागच अपने साथ रखने कि जरूरत नहीं है | यदि आप इस सेवा का प्रयोग कर रहे हैं तो ये सब और बहुत कुछ और आपके मोबाइल या लैपटॉप पर उपलब्ध हो जाएगा | इससे भी बड़ा कारण और ये है कि ये सब पेपर डाक्यूमेंट्स के बराबर माना जाएगा | एक और अहम कारण ये है कि आप अपने निजी और जरूरी कागजात भी इस एप के द्वारा अपने अकाउंट में अपलोड कर सकते हैं | और ये सब पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा |
अब आप ही बताइए कि कौन इस सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहेगा |
आइये अब इसे विस्तार से समझते हैं |
आप digilocker.gov.in की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट खोल सकते हैं या फिर गूगल प्ले स्टोर से digilocker नामक ऐप डाउनलोड कर वहाँ अकाउंट खोल सकते हैं | आप जहाँ भी करेंगे, अकाउंट दोनों जगह खुल जाएगा | आप वेबसाइट पर जाकर भी अपने डाक्यूमेंट्स देख या ऐड या अपलोड कर सकते हैं और मोबाइल ऐप पर भी कर सकते हैं |
रजिस्टर करने के लिए बस आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस होना जरूरी है | क्योकि OTP आपके मोबाइल और ईमेल एड्रेस पर आएगा | इसे केवल आप ही प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि हर बार लॉग इन करने पर OTP आपके मोबाइल पर ही आएगा | कोई और इसे प्रयोग नहीं कर सकता है, जब तक आपका मोबाइल फ़ोन आपके पास है | अतः यह पूर्णतः सुरक्षित है |
आइये अब आपको इसके फायदे बताते हैं |
भारत सरकार ने IT नियमों में सुधार करते हुए यह जोड़ दिया है कि digilocker में जो भी प्रमाणिक दस्तावेज़ होंगे वह उसी तरह प्रमाणिक माने जायेंगे जैसे कि आपके पास उस विभाग द्वारा दिए गये हैं | अतः आपके पास किसी भी समय यदि किसी विभाग द्वारा दिए गये दस्तावेज़ नहीं भी लेकिन digilocker में हैं तो आप वह दिखा कर काम चला सकते हैं | जैसे ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस माँगने पर आप अपने मोबाइल फोन पर digilocker app खोल कर उसे ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकते हैं | यह लाइसेंस उसी तरह मान्य है जैसे कि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होता |
दोस्तों, आपके जहन में अवश्य एक प्रश्न उठ रहा होगा कि यह प्रमाणिकता क्या है और यह दस्तावेज़ मान्य कैसे है ?
हम बार-बार दो शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं एक – प्रमाणिक दस्तावेज़ और दूसरा है मान्य |
दोस्तों, भारत सरकार के कई विभाग अब digilocker app से जुड़ गये हैं अतः जब आप अपने किसी कागज़ात को digilocker में उस विभाग से मांगते हैं तो वह विभाग आप से कुछ जानकारी मांगता है | जानकारी ठीक होने पर वह विभाग आपके digilocker वह कागजात भेज देता है | क्योंकि वह विभाग सीधे आपके digilocker में भेज रहा है इसलिए उस पर digilocker verified लिखा दिखने लगता है | अतः इसका अर्थ ये हुआ कि वह दस्तावेज़ प्रमाणिक है और पेपर फ्रॉम की तरह ही मान्य भी है |
आइये अब इसे दूसरी तरह से समझते हैं |
आपने digilocker में अकाउंट बना लिया है और अब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस इसमें रखना चाहते हैं | इसके लिए आपको digilocker की मोबाइल ऐप या वेबसाइट में state को खोजना है और यह बहुत आसान है | मोबाइल ऐप में सबसे नीचे right hand side में browse का बटन दिख जाएगा | उसे दबाते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें central govt., state govt. education, banking and insurance और कई अन्य विभागों के अंतर्गत आने वाले विभाग दिखने लगेंगे | अब जैसे आपने ड्राइविंग लाइसेंस अपने digilocker में रखना है तो आप Ministry of Road Transport and Highways या state govt. पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप इसे क्लिक करेंगे वैसे ही इस डिपार्टमेंट से जुड़े दस्तावेज़ आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेंगे | जैसे – Vehicle Tax Receipt, Fitness Certificate, Driving License, Registration of Vehicles, Vehicle Insurance, अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करना होगा | इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें वह आप से नाम, जन्म तिथि और लाइसेंस नंबर मांगेगा | सही जानकारी भरने पर कुछ सेकंड्स में आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके digilocker में पहुँच जाएगा | अगर जानकारी ठीक नहीं होगी तो वह आपको बता देगा कि आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत है | सही जानकारी मिलने ड्राइविंग लाइसेंस आपके locker में पहुँचने के साथ ही साथ उस पर digilocker verified भी लिखा आ जाएगा | जिसका अर्थ है कि यह लाइसेंस पूर्णतः प्रमाणिक है और भारत में हर विभाग में मान्य होगा | है न कितना आसान |
दोस्तों, अभी तक Central Govt. के 24 विभाग, 36 State Govt. , Education से सम्बन्धित 176 विभाग, Banking and Insurance से सम्बन्धित 38 कम्पनी या विभाग, Health के 8 विभाग, Ministry of Defence के 6 और others 8 विभाग जुड़ चुके हैं और हर दिन एक नया विभाग या कंपनी इससे जुड़ रहा है |
अतः अब आपके लिए पेपर कागज़ात की जगह प्रमाणिक डिजिटल कागजात हर समय हर जगह उपलब्ध हैं |
अब जानिये कि कौन-कौन से प्रमाणिक दस्तावेज़ इस locker में आप रख सकते हैं |
Aadhaar Card
Pan Card
जल्द ही epassport भी उपलब्ध होगा |
Driving License (DL)
Vehicle Registration Certificate (RC)
Vehicle and other Insurance Certificates
Caste Certificate
10th and 12th Certificate
काफी University भी जुड़ चुकी हैं अतः आपको Graduation and Post-Graduation degree उपलब्ध हो सकती है |
Skill Certificate
Vaccination Certificate
Central Govt. employees and other Pension Certificate
Ration Card
काफी विभाग या कंपनी के ID कार्ड भी उपलब्ध हैं |
LPG Subscription Certificate भी यहाँ उपलब्ध है |
दोस्तों, इसके इलावा भी बहुत से और दस्तावेज़ यहाँ उपलब्ध हैं | यह सब प्रमाणिक होंगे और हर विभाग में मान्य होंगे | अतः अब आप पेपर दस्तावेज़ किसी सुरक्षित जगह रख सकते हैं और आपको बार-बार उन्हें देखने या ढूंढने की आवश्यकता नहीं है | आपके मोबाइल फ़ोन पर हर समय हर जगह यह आपके साथ हैं | और यह पूर्णतः सुरक्षित भी हैं |
दोस्तों, digilocker को रखने का एक और फायदा भी है कि आप किसी को भी यह दस्तावेज़ भेज सकते हैं जोकि पूरी तरह से मान्य होंगे |
Digilocker का एक और फायदा है कि आप अपने निजी कागजात की फोटो खींच कर इस अकाउंट में अपलोड कर सकते हैं | ऐसा करके आप अपने कागजात की एक फोटो पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं | हाँ, यह जरूर है कि यह निजी कागजात प्रमाणिक नहीं होंगे क्योंकि यह सीधे किसी सरकारी विभाग या प्राइवेट कम्पनी से नहीं आये हैं | लेकिन अपने निजी जरूरी कागजात की एक कॉपी हमेशा आपके साथ रहेगी |
मुझे उम्मीद है कि आप इतने फायदे देख अवश्य ही इस निशुल्क सुविधा का फायदा उठाना चाहेंगे | अगर ऐसा है तो फिर देर किस बात की है….. |
दोस्तों, हम अगले लेख में आपको बैंक अकाउंट/लॉकर और पासवर्ड के बारे में बताएँगे | धन्यवाद |