बस यूँ ही -4
पढ़ाई-लिखाई हम पर इस कद्र हावी हो चुकी है कि हम जिन्दगी की हर समस्या का समाधान गणित के प्रश्न की तरह खोजने निकल पड़ते हैं और ये भूल जाते हैं कि यहाँ हर समाधान कई और समस्याओं को जन्म देता है
पढ़ाई-लिखाई हम पर इस कद्र हावी हो चुकी है कि हम जिन्दगी की हर समस्या का समाधान गणित के प्रश्न की तरह खोजने निकल पड़ते हैं और ये भूल जाते हैं कि यहाँ हर समाधान कई और समस्याओं को जन्म देता है
रोज एक नया धर्म जन्म ले रहा है और धर्म के ठेकेदार आज भी जो लिखा या बोला गया है उससे आगे न तो सोचने और न ही बोलने देते हैं तभी तो धर्म पिछड़ रहा है और विज्ञान आगे बढ़ रहा है
अच्छा हुआ कि Newten, Einstein Marie Curie, Galileo जैसे वैज्ञानिक में पैदा नहीं हुए वरना उनकी खोज और किताबों पर एक नया धर्म खड़ा हो जाता उनकी मेहनत और खोज धार्मिक किताब में बंद हो किसी धार्मिक स्थल में मूर्ति या फोटो के साथ रोजाना पूजी जाती
इस शरीर में हम सब किरायेदार हैं मकान मालिक का कब आदेश आ जाएगा किसी को कुछ नहीं मालूम फिर भी सब पर हक जमाते हैं अस्थाई कुछ नहीं चाहिए सब कुछ स्थाई चाहते हैं