बस यूँ ही – 8

नए साल के पहले दिन पूजा स्थल के बाहर

लम्बी कतार देख

यूँही एक पुरानी कहावत याद आ गई  

कि साल के पहले दिन अच्छा करोगे तो पूरे साल

तुम्हें अच्छा ही अच्छा मिलेगा क्या सचमुच ऐसा होता है

इस जैसी और भी कहावत हैं

अच्छे से बुरा कर्म फल कट जाता है

जिन्दगी में कुछ न कुछ अच्छा करते रहना चाहिए

गंगा नहाने, तीर्थ यात्रा करने पर बुरा फल कट जाता है

जनाब ऐसा कुछ नहीं होता

कर्म अच्छा हो या बुरा उसका फल मिलना अटल है

एक दूसरे से कुछ नहीं कटता अतः अच्छा ही अच्छा करें

error: Copyright © Content !! Please Contact the Webmaster
Scroll to Top